Posts

Raksha Bandhan 2020 | राखी बांधने का सही योग | रक्षाबंधन पर विष योग

Raksha Bandhan 2020| राखी बांधने का  सही योग|रक्षाबंधन पर विष योग|  रक्षाबंधन सोमवार (3 अगस्त) को मनाया जाएगा। इस साल श्रावण सोमवार को रक्षाबंधन है ।रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा पर है। रक्षाबंधन का महत्व और रक्षाबंधन कब मनाई जाती है: रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।  बाजार में रंगीन राखियों की आमद बढ़ जाती है। इसलिए हम योजना बनाना शुरू करते हैं की हम उस दिन क्या करेंगे, किस किस को बुलाना है लेकिन इस बार बहुत    चिंताजनक  स्थिति है जैसे की आप सब जानते ही हे की कोरोना महामारी फैली हुई है, इसी वजह से इस बार हमें नियंत्रण में और सतर्कता से इस त्यौहार को मानन होगा.जैसे की आप सब जानते हे की इस दिन बहन भाई को राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती है। और बदले में, मैं अपने भाइयों और बहनों को आशीर्वाद देता हूं कि मैं हमेशा तुम्हारी रक्षा करूंगा। रक्षाबंधन का योग: रक्षाबंधन पर्व पर इस बार आयुष्मान योग बन रहा है। तीन अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पर सुबह 9:25 के बाद ही बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी। भारतीय ज्योतिष  बताते
Recent posts